विकास खण्ड स्तर पर एंटी–चिट्टा रैली के सफल आयोजन हेतु समन्वय बैठक आयोजित
शिमला : प्रदेश सरकार द्वारा “नशा मुक्त हिमाचल – सुरक्षित भविष्य” के संकल्प को सुदृढ़ता प्रदान करने हेतु समूचे प्रदेश में एंटी–चिट्टा रैली कार्यक्रम व्यापक स्तर पर संचालित किया जा रहा है। राज्य, जिला एवं उपमंडल स्तर पर सफल आयोजन के उपरान्त अब इस अभियान को विकास खण्ड स्तर पर भी संगठित रूप से क्रियान्वित किया जा रहा है, जिससे समाज के प्रत्येक वर्ग को चिट्टा सहित अन्य मादक पदार्थों के दुष्प्रभावों के प्रति जागरूक किया जा सके।
इसी क्रम में आज रामपुर में विकास खण्ड स्तर पर प्रस्तावित एंटी–चिट्टा रैली की तैयारियों एवं व्यवस्थाओं की समीक्षा हेतु एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता उपमंडलाधिकारी (नागरिक) रामपुर बुशहर श्री हर्ष अमरेन्द्र सिंह ने की।
उपमंडलाधिकारी (नागरिक) ने बताया कि रैली को अधिक प्रभावी एवं जन–सहभागिता से युक्त बनाने के उद्देश्य से सभी सम्बंधित विभागों को आवश्यक दिशा–निर्देश जारी कर दिए गए हैं। उन्होंने यह भी अवगत करवाया कि विकास खण्ड ननखरी में भी इसी प्रकार की रैली आयोजित की जाएगी। रैली का मुख्य उद्देश्य छात्रों, युवाओं, महिला मंडलों, सामाजिक संगठनों एवं स्थानीय समुदायों को नशा–विरोधी अभियान से जोड़ते हुए चिट्टा नशे के विरुद्ध व्यापक जनजागरण स्थापित करना है।
उन्होंने बताया कि रैली को जन–अभियान का स्वरूप प्रदान करने हेतु स्थानीय विधायक की उपस्थिति भी प्रस्तावित की गई है, जिससे अधिकाधिक लोग इस अभियान से प्रेरित होकर जुड़ सकें।
उपमंडलाधिकारी (नागरिक) ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि रैली मार्ग, सुरक्षा प्रबंध, यातायात नियंत्रण, प्राथमिक चिकित्सा, पेयजल उपलब्धता तथा आवश्यक व्यवस्थाओं को समयबद्ध रूप से सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने कहा कि विभिन्न विभागों को सौंपे गए कार्यों की निरंतर समीक्षा की जाएगी ताकि आयोजन में किसी प्रकार की कमी न रहे।
उन्होंने शिक्षण संस्थानों, महिला एवं युवा मंडलों, स्वयं सहायता समूहों, व्यापार मंडल, पंचायत प्रतिनिधियों तथा सामाजिक संगठनों से रैली में सक्रिय सहयोग देकर इसे जन–आंदोलन का स्वरूप प्रदान करने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि छात्रों, शिक्षकों, अभिभावकों एवं स्वयंसेवी संस्थाओं की भागीदारी से यह जागरूकता अभियान और अधिक प्रभावशाली बनेगा।
रैली के दौरान नशा–मुक्ति की शपथ दिलाई जाएगी तथा पोस्टर–बैनर प्रदर्शन, जागरूकता संदेश, युवा वर्ग द्वारा नशा–विरोधी नारों का सामूहिक उच्चारण आदि कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे, जिससे समाज में नशे के विरुद्ध सशक्त संदेश प्रसारित हो सके।
उपमंडलाधिकारी (नागरिक) ने अवगत करवाया कि एंटी–चिट्टा रैली 22 दिसम्बर को रामपुर विकास खण्ड में तथा 23 दिसम्बर को ननखरी विकास खण्ड में आयोजित की जाएगी।
बैठक में खण्ड विकास अधिकारी रामपुर श्री राजेन्द्र नेगी, विभिन्न विभागों के अधिकारी, शिक्षण संस्थानों के प्रधानाचार्य, पंचायत प्रतिनिधि, महिला एवं युवा मंडलों के सदस्य, स्वयं सहायता समूहों की प्रतिनिधियाँ तथा सामाजिक संगठनों के पदाधिकारी उपस्थित रहे। सभी ने रैली को सफलतापूर्वक आयोजित करने हेतु पूर्ण सहयोग प्रदान करने का आश्वासन दिया।








