जिला शिमला में भी होंगे आवेदन आमंत्रित
शिमला : कृषि विभाग हिमाचल प्रदेश ने एग्रीस्टैक (AGRISTACK) के तहत डिजिटल क्रॉप सर्वे (Digital Crop Survey – DCS) के लिए निजी सर्वेयरों की भर्ती हेतु प्रक्रिया शुरू की है। इस सर्वे का उद्देश्य राज्य के सभी राजस्व गांवों में डिजिटल माध्यम से फसलवार जानकारी एकत्र करना है।
विभाग के अनुसार इच्छुक निजी सर्वेयरों की आयु आवेदन की तिथि पर 18 वर्ष से अधिक होनी चाहिए तथा उनके पास आधार कार्ड और बैंक विवरण होना आवश्यक है। एटीएम, बीटीएम, सुपरवाइजर, कृषि प्रसार अधिकारी, कृषि/बागवानी/वन स्नातक, कृषक साथी, पशु साथी, स्वयं सहायता समूहों के सदस्य, पैक्स सचिव, पटवारी अथवा पंचायत प्रतिनिधि भी आवेदन कर सकते हैं।
डिजिटल सर्वे के लिए उम्मीदवारों को मोबाइल एप्लिकेशन का उपयोग करने का ज्ञान होना चाहिए और उन्हें स्थानीय क्षेत्र व भौगोलिक स्थिति की जानकारी भी होनी चाहिए। आवेदनकर्ता विभाग की वेबसाइट https://hpdcsa.agristack.gov.in/crop-survey-hp अथवा गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध “DCS Himachal Pradesh” ऐप के माध्यम से पंजीकरण कर सकते हैं (यह ऐप केवल एंड्राइड मोबाइल पर उपलब्ध है)
सर्वेक्षण कार्य के लिए उपयुक्त प्रोत्साहन राशी निर्धारित की जाएगी, इच्छुक उमीदवारों को नियमित रूप से विभाग की वेबसाइट www.agriculture.hp.gov.in पर नवीनतम अद्यतन जानकारी देखने की सलाह दी गई है।
यह जानकारी कृषि विभाग जिला शिमला के कृषि उप निदेशक डॉ अजब कुमार नेगी ने दी है।









