प्रदेश आढती एसोसिएशन ने किया कार्यकारिणी का विस्तार
शिमला : प्रदेश आढती एसोसिएशन की बैठक का आयोजन रविवार को फागू के एक होटल में आयोजित किया गया ! इस दौरान एसोसिएशन की कार्यकारिणी का विस्तार किया गया जिसमें परमाणु से संजीव भरांटा को मुख्य सलाहकार, दिग्विजय कालटा उपाध्यक्ष, कृष्ण ठाकुर को सह सचिव, नाहर सिंह चौधरी को प्रवक्ता, राजेंद्र चौहान को वरिष्ठ उपाध्यक्ष, उदय चौहान को उपाध्यक्ष , लाल चंद्र डोगरा को उपाध्यक्ष, प्रताप वर्मा को मीडिया सलाहकार, विनोद हेटा को सह सचिव सुशील ठाकुर को उप प्रधान, अमर मेहता, प्रताप चौहान, रमेश, कुमार ठाकुर, दौलत राम, कुलदीप तांटा , को सदस्य चुना गया है! इस दौरान आयोजित पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए आरती एसोसिएशन प्रदेश अध्यक्ष हरीश ठाकुर ने बताया कि दीनानाथ सैनी की अध्यक्षता में मंडी में एसोसिएशन की बैठक का आयोजन किया गया था जिसमें पूर्ण स्थान को महासचिव नियुक्त किया गया था जिसके उपरांत कार्यकारिणी का विस्तार किया गया है जिसमें प्रदेशभर से एसोसिएशन से सदस्यों को जिम्मेदारी सौंपी गई है!
इस दौरान संघ के अध्यक्ष हरीश ठाकुर ने कहा कि वर्तमान में सरकार द्वारा जो किलो के हिसाब से सेव लेने की बात कही गई है उसके लिए जो 24 किलो की पेटी कि सीमा तय की गई है उसका आरती एसोसिएशन स्वागत करती है और मांग करती है कि प्रदेश की मंडियों में यदि 24 किलो की पेटी बिकेगी उत्तर प्रदेश के बाहर की मंडियों मैं भी इसी तर्ज पर सेब पहुंचे अन्यथा इससे आढतियो तथा बागवानों को काफी नुकसान होगा! उन्होंने प्रदेश सरकार से मांग की है कि सभी आढ़तियों को एसआईटी में शामिल किया जाए! उन्होंने कहा कि जिस तरह से किसानों भगवानों को एसआईटी में लाया गया है उसी तरह उसी तर्ज पर भारतीयों को भी एसआईटी में शामिल किया जाए! एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि सेब के रेट किस तरह तय होंगे यह तो यह तो सेब की गुणवत्ता तथा डिमांड और सप्लाई के अनुसार यह निर्धारित होते हैं! उन्होंने कहा कि सरकार किसानों के साथ एक तालमेल बैठा है और एक न्यूनतम मूल्य रखें तब ही बागवानों का को लाभ मिल पाएगा! उन्होंने कहा कि आढ़ती एसोसिएशन एकजुट है और बागवानों के हित के लिए कार्य करेगी!