शिमला : महिला आर्थिक रूप से सशक्तिकरण को बड़ावा देने के उद्देश्य से ईवा स्किल डेवलपमेंट इंस्टीट्यूट के डायरेक्टर दिनेश शर्मा और रंजू शर्मा व सत्य प्रकाश शर्मा ललित चिरगाँव ब्लॉक मैं एक स्किल डेवलपमेंट कार्यक्रम का आयोजन किया गया।। इसमें लगभग 260 महिलाओं ने भाग लिया। इस का उद्देश्य महिलाओं को उनकी आर्थिक स्थिति को मजबूत बनाने के बारे में बताया गया।
ईवा स्किल के डायरेक्ट दिनेश शर्मा ने बताया कि महिलाएं घर बैठे स्वरोजगार पा सकते है।
इस बैठक में एन बिंदुओं पर जोर दिया गया । 1. सेब का जूस 2. नाशपाती का जूस
- सेब के सूखे मेवे 4. खुबानी के सूखे मेवे ,एप्पल साइडर, मिलेट्स , बुराश का जूस इन सभी को किस प्रकार से हम तैयार किए जा सकता है तथा किस प्रकार से अपने उत्पाद को उत्पादित कर एसे कैसे राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय सतर पर पहुचा कर व्यक्तिगत आय को कैसे बढ़ाया जा सके ताकि सामाजिक समृद्धि को प्राप्त किया जा सके व् देश के सकल घरेलु उत्पाद में इस का हिसा बनाया जा सके