रामपुर : हिमाचल प्रदेश के जनजातीय जिला जिला किन्नौऱ के नाथपा गांव में सोमवार रात को एक लकड़ी के दो मंजिला मकान में आग लगने से लाखों की सम्पति जलकर राख हो गई है । हलांकि इस आगजनी में किसी तरह का जानी नुकसान नहीं हुआ है क्योंकि उस समय घर मे कोई नहीं था तथा दोनों परिवार शादी में गए हुए थे।
जानकारी के अनुसार सोमवार रात को नाथपा गांव के राम भगत व उसकी भावी के लकड़ी के दो मंजिला मकान में अचानक आग लग गई । आग लगने का पता चलते ही पड़ोसियों शोर मचाना शुरू किया जिस पर अन्य ग्रामीण भी वहां पहुंचे तथा साथ मिलकर आग पर काबू पाने की कोशिश करने लगे परन्तु मकान लकड़ी का होने के कारण आग तेजी से फैलती गई जिससे आग पर काबू पाना मुश्किल हो गया तथा देखते ही देखते 8 कमरों का दो मंजिला मकान व उसमें रखा सारा सामान जलकर राख हो गया जिससे उक्त परिवारों को लाखों का नुकसान हो गया है ।
इस आगजनी से दोनों परिवारों की जिंदगी भर की कमाई जलकर राख हो गई है तथा राम भगत व उनकी भावी का परिवार ठंड में खुले आसमान के नीचे रहने को मजबूर हो गए है।
वहीं आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है तथा राजस्व विभाग द्वारा नुकसान का आंकलन किया जा रहा है । वहीं तहसीलदार निचार चन्द्र मोहन ठाकुर ने बताया कि प्रशासन की ओर से प्रभावित परिवारों को बीस बीस हजार रुपए की फौरी राहत राशि तथा अन्य आवश्यक वस्तुएं प्रदान की गई है।