शिमला : राजधानी शिमला में एक युवती को कार ने टक्कर मारी, जिसका वीडियो सामने आया है। लोअर समरहिल में एचपी नंबर की एक कार बेकाबू हो गई और युवती को टक्कर मारते हुए मोमोज स्टॉल में जा घुसी। युवती को सिर और कोहनी में चोटें आई हैं।
गाड़ी में हादसे के दौरान 4 लोग सवार थे। गनीमत रही कि इस टक्कर में किसी की जान नहीं गई। शिमला पुलिस सूचना मिलते ही हादसास्थल पर पहुंची। युवती को इलाज के लिए तुरंत IGMC ले जाया गया। लड़की को सिर-कोहनी में हल्की चोटें आई हैं, लेकिन अचानक हुई टक्कर की वजह से लड़की घबराई हुई है।
उधर स्टॉल लगाकर मोमोज बेचने का काम कर रहे रवि का कहना है कि गाड़ी टक्कर मारने के बाद उसके स्टॉल में जा घुसी। इससे उसका स्टॉल, टेबल, कुर्सी और खाने का सामान सारा बर्बाद हो गया। स्टॉल पर फास्ट फूड खत्म होने की वजह से ज्यादा भीड़ नहीं थी।
पुलिस ने दुर्घटना की CCTV फुटेज भी निकाली, जिसमें तेज रफ्तार को हादसे की वजह बताया जा रहा है। पुलिस ने कार जब्त कर ली है और पुलिस चारों युवकों से पूछताछ कर रही है।