शिमला : पंचायती राज संस्थाओं और शहरी निकाय चुनावों के लिए चुनाव सामग्री उठाने को अब सभी DC तैयार हो गए हैं। चुनाव आयोग की सख्ती के बाद ये सभी तैयार हुए हैं, जबकि पहले सभी ने आपदा का हवाला देकर इससे इनकार कर दिया था। DC के मानने के बाद राज्य चुनाव आयोग ने सामग्री उठाने का कार्यक्रम जारी कर दिया है। देखिए जारी कार्यक्रम….









