लोक निर्माण मंत्री ने रामपुर के मेधावी छात्रों को किया सम्मानित
रामपुर: रामपुर क्षेत्र के मेधावी छात्रों को सम्मानित करने के लिए पदम राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला, रामपुर में आज मेधावी सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में लोक निर्माण एवं शहरी विकास मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने शिरकत की और क्षेत्र के विभिन्न शिक्षण संस्थानों — राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला तकलेच, रामपुर, झाकड़ी, रामपुर (बालिका), रचौली, ज्यूरी, सनशाइन पब्लिक स्कूल रामपुर, डी.ए.वी. पब्लिक स्कूल दत्तनगर, ज्यूरी पब्लिक स्कूल ज्यूरी तथा सर्वपल्ली बी.एड. कॉलेज नोगली के लगभग 300 मेधावी छात्रों को सम्मानित किया।
समारोह को संबोधित करते हुए मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि सरकारी और निजी दोनों प्रकार के शिक्षण संस्थान उत्कृष्ट कार्य कर रहे हैं, इसलिए सभी को समान दृष्टि से देखा जाना चाहिए। उन्होंने विद्यार्थियों से आग्रह किया कि वह केवल पुस्तकीय ज्ञान तक सीमित न रहें, बल्कि जीवन के व्यावहारिक अनुभवों से भी सीखें। उन्होंने कहा कि शिक्षा का उद्देश्य केवल परीक्षा में सफलता प्राप्त करना नहीं, बल्कि अच्छे नागरिक बनकर समाज में सकारात्मक योगदान देना होना चाहिए।
कैबिनेट मंत्री ने कहा कि भारत एक सशक्त और लोकतांत्रिक देश है, जिसका श्रेय हमारे संविधान की दृढ़ता और नागरिकों की सजगता को जाता है। उन्होंने विद्यार्थियों से आह्वान किया कि वह अपने अधिकारों के साथ कर्तव्यों का भी पालन करें और समाज के प्रति जिम्मेदार बनें।
उन्होंने कहा कि शिक्षा के साथ-साथ संस्कृति, परंपरा और विरासत की रक्षा करना भी आवश्यक है, क्योंकि यही हमारी पहचान है। हिमाचल प्रदेश देवभूमि के रूप में प्रसिद्ध है और यह हमारी साझा आस्था व संस्कारों का प्रतीक है, जिसे नई पीढ़ी को आगे बढ़ाना चाहिए।
मंत्री ने कहा कि लवी मेला रामपुर क्षेत्र की पहचान और गौरव का प्रतीक है। यह मेला सदियों से व्यापार, संस्कृति और सौहार्द का केंद्र रहा है, जिसकी शुरुआत महाराजा केहरी सिंह के समय हुई थी।
अंत में मंत्री ने सभी छात्रों, शिक्षकों और आयोजकों का आभार व्यक्त किया।
इस अवसर पर उपमंडल अधिकारी (नागरिक) हर्ष अमरिंदर सिंह, उपमंडलीय पुलिस अधिकारी नरेश शर्मा, पूर्व ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष सतीश वर्मा, एडवोकेट डी.डी. कश्यप, राजेश गुप्ता, विभिन्न शिक्षण संस्थानों के अध्यापक, छात्र एवं गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
-०-
श्री सर्वोत्तम शक्तिपीठ क्षेत्र के विकास के लिए तैयार होगा रोडमैप – विक्रमादित्य सिंह
लोक निर्माण मंत्री ने सिंगला में श्री सर्वोत्तम शक्तिपीठ में की पूजा-अर्चना
इससे पूर्व लोक निर्माण एवं शहरी विकास मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने सिंगला में श्री सर्वोत्तम शक्तिपीठ में पूजा-अर्चना की, योग शिविर में भाग लिया तथा स्थानीय लोगों से संवाद किया। उन्होंने कहा कि शक्तिपीठ क्षेत्र के समग्र विकास के लिए एक विस्तृत रोडमैप तैयार किया जाएगा, जिसमें भवन निर्माण, सड़क सुधार और पेयजल जैसी मूलभूत सुविधाओं को प्राथमिकता दी जाएगी।
लोक निर्माण मंत्री ने सिंगला की जनता का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यहां के लोगों की श्रद्धा, संस्कृति और सहयोग की भावना ने उन्हें गहराई से प्रभावित किया है। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि आने वाले समय में क्षेत्र के विकास कार्यों को और गति दी जाएगी तथा सरकार की योजनाओं का लाभ प्रत्येक व्यक्ति तक पहुंचाया जाएगा।
इस अवसर पर हिमाचल प्रदेश 7वां राज्य वित्त आयोग के अध्यक्ष एवं स्थानीय विधायक नन्द लाल, श्री प्रेम सिंह महाराज जी, श्री विश्व गौरव हरि ओम जी, श्री चारु चैतन्य महाराज जी, श्री हर्षवर्धन जी, माता श्री राधा रानी जी, जिला परिषद सदस्य बिमला शर्मा, पूर्व ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष सतीश शर्मा, महिला मंडल की सदस्य तथा अनेक गणमान्य व्यक्ति एवं अधिकारी उपस्थित रहे।








