शिमला : आज शहरी कसुमटी मंडल की ओर से चम्बा क्षेत्र के लिए राहत सामग्री रवाना की गई। इस सामग्री में खाद्य सामग्री, कपड़े, जूते, मसाले तथा अन्य आवश्यक वस्तुएँ शामिल हैं, जो प्रभावित परिवारों की ज़रूरतों को पूरा करने के लिए भेजी गई हैं।
मंडल का कहना है कि आपदा की इस घड़ी में ज़रूरतमंद परिवारों को किसी भी तरह की कमी महसूस न हो, इसके लिए हर संभव सहयोग किया जाएगा। शहरी कसुमटी मंडल ने आश्वस्त किया है कि आगे भी जहां कहीं जरूरत होगी, मंडल पूरी निष्ठा और सेवा भाव से समाज के साथ खड़ा रहेगा।
इस अवसर पर विजय परमार, मन्नू भारद्वाज, निशा ठाकुर, आशा शर्मा, देवेंती, अजीत कौशल, पंकज, बंसल, अजय जरेटशेर सिंह और हितेश ठाकुर मुहम्मद शाहिद उपस्थित रहे