आरुशी ने प्रथम स्थान हासिल किया और यामिनी दूसरे स्थान पर रही
शिमला : हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड (HPBOSE) द्वारा घोषित 10वीं कक्षा के परीक्षा परिणाम में हिमालयन पब्लिक वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, रोहडू ने शानदार प्रदर्शन किया है। विद्यालय का परिणाम 100% रहा, जिसमें कई छात्रों ने अत्यधिक अंक प्राप्त कर उल्लेखनीय सफलता अर्जित की।
परीक्षा में आरुशी ठाकुर 97%अंकों के साथ प्रथम स्थान प्राप्त किया, यामिनी नेगी 96% अंकों के साथ द्वितीय स्थान, और अखिलेश चौहान 93%अंकों के साथ तृतीय स्थान प्राप्त किये।
12 मेधावी छात्रों ने 90% से अधिक अंक प्राप्त किए। इसके अलावा 22 छात्र छात्राओं ने जिसमे आरुशी ठाकुर, यामिनी नेगी, अखिलेश चौहान, हर्ष झामटा, प्रिंस प्रथम नेगी, नेहा सिस्टा, रोहन कायथ, रिया ओल्टा, गरिमा जिंटा, कुनाल भारद्वाज, कोणार्क चौहान, नव्या आज़ाद, ईशान जगटा, तन्मय शर्मा, उत्कर्ष रान्टा, ईवान शर्मा, साहिल बघेल, ईवा शर्मा, नितिन जनटा, अनन्या मेहता, युगल चौहान, मानवी थारटा ने 75% अंक प्राप्त कर अपने अभिवावकों, शिक्षकों, विद्यालय और अपने क्षेत्र का नाम रोशन किया।
सभी परीक्षार्थियों ने प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण होकर विद्यालय का नाम रोशन किया।
इस ऐतिहासिक सफलता पर प्रधानाचार्या श्रीमती रंजू शर्मा ने छात्रों के अथक परिश्रम और शिक्षकों के समर्पण की सराहना की। चेयरमैन श्री दिनेश शर्मा व एडमिनिस्ट्रेटर श्री नगेंद्र लूटा ने भी इस उपलब्धि पर खुशी व्यक्त करते हुए कहा कि यह विद्यालय के उच्च शैक्षणिक स्तर का परिणाम है।
इस अवसर पर जगदेव चौहान, पवन सूर्यन, बलवंत शर्मा, पृथ्वीराज नेगी, स्वीटी शर्मा, बंदना शर्मा, सुरुचि शर्मा, दिव्या ठाकुर, निधि चौहान, पूजा ठाकुर, वनिता चौहान, रविकांता, अंकिता शर्मा, नितिका राठौर, श्रुति शर्मा सहित समस्त स्टाफ व अभिभावकों ने विद्यार्थियों को बधाई दी।
नाथपा झाकड़ी हाइड्रो पॉवर स्टेशन में “स्वच्छता पखवाड़ा 2025” का शुभारंभ
शिमला : विद्युत मंत्रालय ,भारत सरकार तथा एसजेवीएन के निगम मुख्यालय, शिमला के दिशा-निर्देशों के अनुरूप नाथपा झाकड़ी हाइड्रो पॉवर...
Read more