झाकड़ी: भारत की सबसे बड़ी भूमिगत जल विद्युत परियोजना नाथपा झाकड़ी हाइड्रो पॉवर स्टेशन में आज 54वें राष्ट्रीय सुरक्षा सप्ताह का अत्यंत हर्षोल्लास के साथ शुभारंभ किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में मुख्य महाप्रबंधक/ परियोजना प्रमुख, एनजेएचपीएस, आशुतोष बहुगुणा ने शिरकत की। 54वें राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस 2025 का थीम “सुरक्षा और स्वास्थ्य – भारत के लिए अति आवश्यक” है। इस अवसर पर एनजेएचपीएस के समस्त विभागाध्यक्ष उपस्थित रहे।
विभागाध्यक्ष (यांत्रिकी अनुरक्षण) ज्ञान चंद ठाकुर ने परंपरागत रूप से मुख्य अतिथि आशुतोष बहुगुणा का स्वागत किया। इसके पश्चात मुख्य अतिथि द्वारा सुरक्षा ध्वज फहराया गया, जिससे सुरक्षा के प्रति जागरूकता का संदेश दिया गया। बाद में मुख्य अतिथि ने सभी अधिकारियों/कर्मचारियों को सुरक्षा शपथ दिलवाई, जिससे शून्य हानि संस्कृति को बढ़ावा देने और कार्यस्थल पर सुरक्षा के प्रति प्रतिबद्धता के लिए व्यक्तिगत जिम्मेदारी पर प्रकाश डाला गया।
कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण मुख्य अतिथि आशुतोष बहुगुणा द्वारा सेफ्टी मिरर (दर्पण) का उद्घाटन रहा । सेफ्टी मिरर एक उपकरण है जो “मेरी सुरक्षा, मेरी ज़िम्मेदारी” थीम पर आधारित है जिसे परियोजना में विभिन्न स्थानों पर प्रदर्शित किया जाएगा जिससे सभी को सुरक्षा के प्रति सदैव सजग रहने पर बल दिया जाएगा।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि आशुतोष बहुगुणा ने अपने संबोधन में सुरक्षा को संस्थान की सर्वोच्च प्राथमिकता बताया और कहा कि सुरक्षा केवल एक नियम नहीं, बल्कि एक आदत होनी चाहिए। अगर हम सभी सुरक्षा को अपनी कार्यसंस्कृति का हिस्सा बना लें, तो न केवल दुर्घटनाओं से बचा जा सकता है, बल्कि उत्पादन क्षमता भी बढ़ाई जा सकती है। उन्होंने कहा कि स्कूली स्तर पर सुरक्षा प्रशिक्षण करवाया जाना चाहिए ताकि बच्चों को कम उम्र से ही सुरक्षा प्रणालियों के विषय में जागरूक किया जा सके। उन्होंने सभी विभागाध्यक्षों से नियमित आधार पर कर्मचारियों के साथ सुरक्षा प्रणालियों पर विचार विमर्श करने का आग्रह किया।
साथ ही उप कमांडेंट, सीआईएसएफ (झाकड़ी) कौशलेंद्र सिंह ने भी सभी के साथ अपने विचार साझा किए व कर्मचारियों को सुरक्षा नियमों का कड़ाई से पालन करने की अपील की। उन्होंने बताया कि किस प्रकार सुरक्षा मानकों का पालन करके किसी भी दुर्घटना को रोका जा सकता है।
सुरक्षा सप्ताह के तहत एक नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया गया, जिसमें कर्मचारियों और अधिकारियों को कार्यस्थल पर सुरक्षा उपायों को अपनाने की प्रेरणा दी गई। इसके बाद, कनिष्ठ अभियंता संजू कुमार ने एक प्रेरणादायक सुरक्षा कविता प्रस्तुत की, जिसमें सुरक्षा के महत्व को सुंदर शब्दों में पिरोया गया था। साथ ही सीआईएसएफ के कांस्टेबल पंकज सिंह ने एक गाने की मनमोहक प्रस्तुति दी जो सुरक्षा के संदेश से सुसज्जित थी। सीआईएसएफ की अग्निशमन टीम ने आपदा सुरक्षा उपकरणों का प्रदर्शन किया तथा सभी को इसका डेमो भी दिया।
कार्यक्रम में प्रबंधक (सुरक्षा) प्रद्युत सुंदर सामल ने सभी को गत वर्ष में हासिल की गई सुरक्षा विभाग की तमाम उपलब्धियों से अवगत करवाया जैसे कि लगातार 15 वर्षों से परियोजना का दुर्घटना रहित रिकॉर्ड को बरकरार रखना व 2024 में ग्लोबल ईएचएस सेफ्टी अवार्ड से एनजेएचपीएस को सम्मानित किया जाना शामिल है। अंत में उन्होंने कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सभी का धन्यवाद किया।
कार्यक्रम में एनजेएचपीएस के सभी अधिकारी/कर्मचारियों के साथ-साथ सीआईएसएफ की अग्निशमन टीम, अनुबंधित कर्मी भी मौजूद रहे।
एनजेएचपीएस में 54वें सुरक्षा सप्ताह का आयोजन 4 मार्च से 10 मार्च, 2025 तक किया जा रहा है जिसके तहत विभिन्न अन्य जागरूकता कार्यक्रमों और प्रशिक्षण सत्रों का आयोजन जारी रहेगा।