शिमला : मासिक परियोजना परामर्श के तहत, रोटरी हिल क्वीन, एक ऑल-वुमन क्लब, ने मॉडल सेंट्रल जेल, कंडा में एक चिकित्सा जांच शिविर आयोजित किया। यह शिविर ईएनटी (कान, नाक, गला) जांच पर केंद्रित था, जिसका नेतृत्व आईजीएमसी शिमला की सहायक प्रोफेसर डॉ. पायल गुप्ता एवं डा अनीता गुप्ता ने किया।
इस दौरान रोटरी हिल क्वीन की अध्यक्ष रोटेरियन माला सिंह, सचिव रोटेरियन तरूणा कौशल और कार्यकारी सचिव रोटेरियन गुरप्रीत सौंध भी उपस्थित रहीं। शिविर में कुल 52 कैदियों, स्टॉफ और महिला कैदियों की सफलतापूर्वक जांच की गई और उन्हें निःशुल्क दवाएं प्रदान की गईं।

रोटेरियन माला सिंह ने बताया कि यह जेल में आयोजित किया गया उनका एक और सफल स्वास्थ्य जांच शिविर है। उन्होंने कहा कि रोटरी हिल क्वीन समाज के स्वास्थ्य और कल्याण के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को बनाए रखते हुए ऐसे नेक कार्यों को आगे भी बढायेगा।