शिमला : पंचायत के माध्यम से लगे जल रक्षक काफी लंबे समय से ग्रामीण क्षेत्रों में अपने सेवाए दे रहे हैं जो जल रक्षक 12 वर्ष का कार्यकाल पूर्ण कर चुके हैं 184 जल रक्षक को पंप अटेंडेंट बनाया गया है।
जल रक्षक संघ प्रदेश अध्यक्ष रूपलाल उर्फ ज्वालू राम उपाध्यक्ष बबलू वर्मा टेकचंद सुनील रजनीश सुनील सचिन डोलमचंद कोषाध्यक्ष हरिचंद मीडिया प्रभारी पुष्पराज मीना ठाकुर बबलू संगठन प्रभारी चुन्नीलाल राजेंद्र जिला प्रधान सनी इकबाल रिंकू भाटिया राजेश विनोद आदि ने मुख्यमंत्री उपमुख्यमंत्री समस्त मंत्री अध्यक्ष का धन्यवाद किया है तथा सरकार से आग्रह किया है अभी भी जो जल रक्षक 12 वर्ष का कार्यकाल पूर्ण कर चुके हैं जितने भी जल रक्षक बचते हैं उन्हें एक साथ रेगुलर करने की कृपा करें ताकि हिमाचल के जल रक्षक का भविष्य बन सके। अगला बैच उठते ही हिमाचल के समस्त जल रक्षक सरकार के पक्ष में एक बहुत बड़ा सम्मेलन करेंगे जिसमें हिमाचल के समस्त जल रक्षक भाग लेंगे।