सरकार ने राजस्व शुल्क में की बढ़ौतरी
गिरदावरी, डायरियां आदि के कागजात लेने के लिए नए शुल्क तत्काल प्रभाव से लागू
शिमला : हिमाचल में सरकार ने रिकार्ड लेने के लिए राजस्व शुल्क में बढ़ौतरी कर दी है। इसके लिए सरकार ने प्रारूप नियम हिमाचल प्रदेश भू-राजस्व (पटवारी के अभिलेख के निरीक्षण और उससे उद्वरणों की प्रतियों के लिए शुल्क) नियम, 2023 को लेकर अधिसूचना को शनिवार को राजपत्र में प्रकाशित किया है। इस नियम के तहत राजस्व रिकार्ड की प्रतिलिपियां लेने के लिए व्यक्ति को निर्धारित शुल्क पटवारी को अदा करना होगा, जो तत्काल प्रभाव से लागू हो गया है।
प्रदेश में जमाबंदी, बंदोबस्त अधिकारियों के आदेश, खसरा गिरदावरी, डायरियां आदि के कागजात लेने के लिए नए शुल्क तत्काल प्रभाव से लागू
शिमला : हिमाचल में सरकार ने रिकार्ड लेने के लिए राजस्व शुल्क में बढ़ौतरी कर दी है। इसके लिए सरकार ने प्रारूप नियम हिमाचल प्रदेश भू-राजस्व (पटवारी के अभिलेख के निरीक्षण और उससे उद्वरणों की प्रतियों के लिए शुल्क) नियम, 2023 को लेकर अधिसूचना को शनिवार को राजपत्र में प्रकाशित किया है। इस नियम के तहत राजस्व रिकार्ड की प्रतिलिपियां लेने के लिए व्यक्ति को निर्धारित शुल्क पटवारी को अदा करना होगा, जो तत्काल प्रभाव से लागू हो गया है। इसके तहत न्यायालयों या अधिकारियों द्वारा प्राप्तियों के सार की तैयारी के संबंध में मांगे गए उद्वरणों सहित जमाबंदी के लिए 5 रुपए प्रति खतौनी घृति के लिए अधिकतम 500 रुपए शुल्क अदा करना होगा। इसी तरह जमाबंदियों से संलंग्र टिप्पणियां, फर्द बदर, लंबित नामांतरण की प्रतिलिपि व परिप्रश्न, प्रतिपर्ण तथा कुल्लू जिला में प्रत्येक संपदा के लिए अधिकार-अभिलेख से संलग्र फोटों कॉपी और घासनियों की सूची के लिए प्रति पृष्ठ 20 रुपए, मिसल हकीयत के लिए 5 रुपए प्रति खतौनी व अधिकतम 500 रुपए, फर्द हकियात, जिसमें स्वत्वधारियों के नाम, खेतों का कुल क्षेत्र, भू राजस्व और दरें तथा उपकर के लिए 20 रुपए, सांपत्तिक या अधिभोग घृति के अंशधारियों की सूची के लिए प्रति आवेदक 20 रुपए, भू-जोत के वंश वृक्ष, कुओं और ङ्क्षसचाई के अन्य स्त्रोतों का विवरण व पेंशन और समनुदेशन की सूची के लिए 10 नामों तक 20 रुपए और प्रत्येक अतिरिक्त नाम के लिए 5 रुपए, नक्शा हका जंदरात व पन चक्की, फर्द बछ या ढल बछ व मांग विवरण (नहर) के लिए प्रत्येक आवेदक के लिए 20 रुपए (प्रत्येक आवेदन 2 से अधिक फसलों तक सीमित होगा), तारिका बाछ के लिए प्रति पृष्ठ 20 रुपए तथा बंदोबस्त अधिकारियों के आदेश के लिए प्रति पृष्ठ 10 रुपए शुल्क प्रस्तावित किया गया है। इसी तरह डायरियां के लिए प्रत्येक प्रविष्टि के 20 रुपए, फील्ड बुक के लिए 10 फील्ड तक 20 रुपए और प्रत्येक अतिरिक्त फील्ड के लिए 2 रुपए, चरागाह देय का कथन व चौकीदार की निर्धारण सूची के लिए प्रति आवेदन 20 रुपए, गांव की नोट बुक के अंतॢवष्ट कथन व इंतकाल के पंचवाॢषक औसत के सार के लिए प्रति कथन 20 रुपए तथा परचा किताबें के लिए किताब का मूल्य व 10 रुपए प्रति खतौनी जोत शुल्क अदा करने होंगे।
निरीक्षण के लिए यह शुल्क करने होंगे अदा
निरीक्षण के लिए भी शुल्क तय किए गए हैं। इसके तहत इंतकाल रजिस्टरों की सुसंगत प्रविष्टियों सहित एक पंचवर्षीय से संबंधित कागजातों के निरीक्षण का शुल्क 50 रुपए प्रति निरीक्षण अदा करने होंगे।
योजनाओं और अनुरेखणोंं को तैयार करने यह हैं शुल्क
पटवारियों द्वारा योजनाओं और अनुरेखणों को तैयार करने के लिए भी शुल्क तय किए गए हैं। इसके तहत क्षेत्र मानचित्र का अनुरेखण, तत्तिमा शजरा का अनुरेखण व सिविल और राजस्व वादों के संबंध में न्यायालयों या अधिकारियों द्वारा मांगी गई योजनाओं को तैयार करने के लिए 5 खसरा नंबरों के लिए 20 रुपए तथा उसके पश्चात प्रत्येक खसरों नंबर के लिए 5 रुपए तथा मौके का ततिमा तैयार करने के लिए 50 रुपए प्रत्येक खसरा नंबर शुल्क तय किया है।