शिमला : शिमला में पुजारली पंचायत के ग्राम निवासी ब्योलिया और अन्य वार्डो के लोगों ने नगर निगम शिमला में शामिल करने का विरोध किया है। इसको लेकर लोगों ने डीसी शिमला को एक ज्ञापन सौंपा है। देखिए डीसी को सौंपा ज्ञापन……
सेवा में,
श्रीमान उपायुक्त महोदय,
जिला शिमला, हिमाचल प्रदेश।
विषय : पंचायत पुजारली के कुछ एक क्षेत्र को नगर निगम में सम्मिलित करने हेतु आपत्ति।
महोदय,
सविनय बतौर विनम्र निवेदन सहित हम समस्त पुजारली पंचायत के ग्राम निवासी ब्योलिया और अन्य वार्डो को हाल ही में मंत्रिमंडल द्वारा नगर निगम शिमला में शामिल करने बारे में आपका ध्यान आकर्षित करना चाहते है।
क्योंकि इस पंचायत को कुछ एक लोगों ने जिसमें उच्च अधिकारी भी शामिल है जिन्होंने धारा 118 के प्रावधानों के अंतर्गत जमीन खरीदी हैं। उनके प्रभाव व दबाव के कारण इस पंचायत के वार्डो को नगर निगम में शामिल किया गया है। जिसके कारण हम सभी ग्राम निवासी अपनी आपत्ति दर्ज करते हुए इन वार्डो को नगर निगम से बाहर रखने का आग्रह करते हैं।
आपके माध्यम से प्रदेश सरकार को पुनर्विचार के लिए भेजा जाए। क्योंकि यह निर्णय ग्राम पंचायत पुजारली के अंतर्गत आने वाले समूचे ग्राम वासियों की जन भावनाओं के खिलाफ है और निकट भविष्य में यहां की गरीब जनता विभिन्न करों के बोझ तले दबाये जाएंगी।
परंपरागत व पुश्तैनी अधिकारों भी खत्म हो जाएंगे। इसलिए नगर निगम के सीमावर्ती लोग, क्षेत्र की पंचायतें और उसके अंतर्गत आने वाले समस्त ग्रामवासी इसका विरोध करते हैं।
आपसे आग्रह करते हैं कि आप हमारी इस समस्या का समाधान शीघ्र अति शीघ्र करने की कृपा करेंगे।