शिमला : फूड एंड सप्लाई डिपार्टमेंट हमीरपुर ने उपभोक्ताओं को क्यूआर कोड की सुविधा मुहैया करवा दी है। हमीरपुर जिला प्रदेश का पहला जिला है, जहां पर राशनकार्ड धारकों को क्यूआर कोड की सुविधा दी जा रही है।
डिपुओं में कांगड़ा कॉपरेटिव बैंक के क्यूआर कोड लगाए गए हैं। ग्राहकों के लिए इसमें सबसे बड़ा फायदा यह होगा कि ऑनलाइन पेमेंट करने से उन्हें छुट्टे पैसे देने का झंझट भी काफी हद तक खत्म हो जाएगा, क्योंकि खासकर ग्रामीण क्षेत्रों में ऐसी दिक्कतें आती हैं। बता दें कि डिपुओं में क्यूआर कोड लगाने की पहल मुख्यमंत्री के गृह जिला हमीरपुर से की गई थी, जिसे फूड एंड सप्लाई डिपार्टमेंट हमीरपुर ने पूरा कर लिया है। जिला भर के 307 डिपुओं में कांगड़ा बैंक के क्यूआर कोड लगाए गए हैं। डिपुओं में राशन की पेमेंट उपभोक्ता अब ऑनलाइन कर रहे हैं।
डिपुओं में ऑनलाइन सुविधा मिलने से राशनकार्ड धारक भी काफी खुश हैं। हालांकि शहरों के मुकाबले ग्रामीण क्षेत्रों के डिपुओं में लोग क्यूआर कोड का प्रयोग कम ही कर रहे हैं। युवा वर्ग ऑनलाइन पेमेंट देकर ही डिपुओं से राशन खरीद रहे हैं, क्योंकि डिपुओं में डिपोधारकों को छुट्टे पैसों को लेकर ग्राहकों से कई बार माथापच्ची करनी पड़ती थी या फिर कई बार राशनकार्ड धारकों को छूटे पैसों के लिए माचिस, साबुन, चायपती, टॉफियां इत्यादि देनी पड़ती थी, जिसे कई बार राशनकार्ड धारक लेने से भी मना कर देते थे। डिपोधारकों ने भी कांगड़ा बैंक के क्यूआर कोड टेबलों पर लगा दिए हैं, ताकि राशनकार्ड धारक ऑनलाइन या फिर ऑफलाइन राशन का बिल दे सकें।