सामाजिक संस्था धर्मार्थ की ओर से शिमला के रिज मैदान में रक्त दान शिविर का आयोजन किया गया,शिविर में संस्था से जुडे सदस्यों सहित स्थानीय जनता और शिमला घूमने आए पर्यटकों ने भी रक्त दान किया,आईजीएमसी ब्लड बैंक की टीम ने इस पुनीत कार्य में अपना सहयोग देते हुए,50 यूनिट रक्त इकट्ठा किया।
गौर रहे की धर्मार्थ संस्था समय समय पर ऐसे कई सामाजिक कार्यों का आयोजन करती रहती है, जिसमें मुख्य तौर पर,स्वच्छता अभियान,वृक्षारोपण,रक्तदान शिविर,निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर,मुफ्त कपड़ा बैंक,जैसी पुनीत कार्य शामिल है,संस्था की अध्यक्ष डॉ.निशा पंवार ने बताया कि धर्मार्थ संस्था मानवता की सेवा के लिए तत्पर है, संस्था का मुख्य कार्य और गतिविधियां गरीब और जरूरतमंद लोगों की मदद करना है,इसके अलावा संस्था पर्यावरण संरक्षण में भी अहम भूमिका निभा रही है।
उन्होंने बताया कि समाजिक सरोकार से जुड़े इन्ही कार्यों की कडी में आज रक्तदान शिविर लगाया गया है।कहा कि किसी व्यक्ति द्वारा दान किया गया रक्त,खून की कमी से जूझ रहे किसी रोगी को एक नया जीवन दान दे सकता है,ऐसे में सभी लोगों को ऐसे पुनीत कार्यों में अपना योगदान देना चाहिए,उन्होंने शिवीर के सफल आयोजन के लिए सभी के सहयोग के लिए आभार जताया और कहा कि संस्था निकट भविष्य में भी ऐसे समाजिक कार्यों का आयोजन करती रहेगी।