शिमला : विश्व पर्यावरण दिवस के अंतर्गत ग्रीन न्यू शिमला सोसायटी ने हिमाचल प्रदेश स्टेट पलयूशन कंट्रोल बोर्ड व नगर निगम शिमला के सहयोग से सेक्टर एक से ग्रामीण एवं पंचायती राज मंत्री राणा अनिरुद्ध सिंह की उपस्थितथी में सफाई अभियान शुरू किया। सोसायटी की अध्यक्ष माला सिंह ने अनिरुध सिंह का स्वागत जेड का पौधा देकर किया और व्यस्तता के बावजूद समय निकाल कर आने के लिए आभार जताया। सेक्टर 1 की आर डब्ल्यू ऐस के प्रधान इंजीनियर एस एन कपूर उपाध्यक्ष विक्रम सिंह सेन और सचिव सुमन दत्ता ने शॉल एवं टोपी पहना कर मंत्री जी का उनके सेक्टर में आने के लिए आभार प्रकट किया। माला सिंह ने मंत्री जी से हिमुडा रेज़ीडेन्ज़ के लिए एक फ्री पार्किंग और न्यूशिमला के लिए विकल्प मार्ग की मांग उठाई। उन्हों ने न्यू शिमला को प्लास्टिक मुक्त करने का आह्वान किया।
ग्रीन न्यू शिमला सोसायटी के सचिव डॉक्टर कोचर ने बताया कि यह अभियान हफ्ता भर न्यू शिमला के चारों सेक्टरों की गलियों, सीढ़ियों व पार्कों में वहां के आर डब्ल्यू ऐस के सहयोग से चलाया जाएगा। उन्होंने बताया कि नालियों की सफाई भी नगर निगम की सहायता से की जाए गी ताकि बरसात में सड़को पर पानी इकट्ठा न हो।
इस अभियान में पार्षद निशा ठाकुर, आशा शर्मा, राम रत्न वर्मा ,पूर्व पार्षद कुसुमलता ठाकुर ,अनीता तेज और दीपक रोहाल सहित ग्रीन न्यू शिमला के सदस्य ललित स्वराज,अपर्णा नेगी, विपणन गुप्ता, रविन ,पारुल नेगी, आभा नेगी, प्रो सांख्यान, राधा सांख्यान, मधुरिमा कंवल, उमा कंदर, रंजना आलूवालिया , हितेश ठाकुर इत्यादि ने भाग लिया।
