यूनिवर्सल कार्टन को अनिवार्य रूप से लागू किया जाए
कुमारसैन में सेब उत्पादक संघ की राज्य स्तरीय बैठक में बनाई आगामी रणनीति
कुमारसैन : हिमाचल प्रदेश सेब उत्पादक संघ ने सरकार को चेतावनी दी है कि यदि उनकी मांगे नहीं पूरी की गई तो बागवान आंदोलन करेंगे। सेब उत्पादक संघ की राज्य स्तरीय बैठक का आयोजन शनिवार को कुमारसैन के भराड़ा में किया गया बैठक में सेब उत्पादक संघ के पदाधिकारी, विभिन्न जिलों की कार्यकारिणी सदस्य व किसान बागवान मौजूद रहे बैठक में सेब बागवानों की विभिन्न समस्याओं पर विस्तार से चर्चा की गई बैठक में बागवानों ने एक स्वर में यूनिवर्सल कार्टन को अनिवार्य रूप से लागू करने, मंडी मध्यस्थता योजना को जारी रखने व इसके तहत सेब के ए ग्रेड का 80 रुपये प्रति किलो, बी ग्रेड का 60 रुपये प्रति किलो तथा सी ग्रेड का 30 रुपये प्रति किलो दाम तय करने, मंडी मध्यस्थता योजना के तहत लिए गए सेब का भुगतान तुरंत करने, एपीएमसी एक्ट 2005, लीगल मेट्रोलॉजी एक्ट 2009 व एचपी पेसेंजर एन्ड गुड्स टेक्सेशन एक्ट 1955 को लागू करने की मांग की गई
इस दौरान सेब उत्पादक संघ के सदस्यों व किसानों बागवानों ने सरकार के 24 किलोग्राम पेकिंग वाले निर्णय को पूरी तरह से नकारते हुए इसे किसान बागवान विरोधी बताया व मांग उठाई कि यूनिवर्सल कार्टन को लागू किया जाए बैठक में आगामी रणनीति पर भी विस्तार से चर्चा की गई
पूर्व विधायक व किसान बागवान नेता राकेश सिंघा ने कहा कि यदि सरकार का यही रवैया रहेगा व बुनियादी मसलों को ले कर जो आनाकानी की जा रही है तथा जो जो निर्णय सरकार द्वारा लिए गए हैं वे बागवान के पक्ष में नहीं बल्कि आढ़ती के पक्ष में जाने वाला है उन्होंने कहा कि मंडियों में बागवानों के साथ लूट होती है, ज्यादा वजन लिया जाता है व उसको नियंत्रित करने के लिए सरकार आनाकानी करती है
उन्होंने कहा कि आज बैठक में रणनीति बनाई गई है व इस महीने के अंत तक जन आंदोलन विकसित करने के लिए कार्यनीति निर्धारित की गई है तथा बागवानों के जितने भी संगठन हैं, उनको एक मंच पर लाकर आंदोलन किया जाएगा
बैठक में कोटगढ़ के वरिष्ठ व प्रगतिशील बागवान हरिचंद रोच, राज्य सेब उत्पादक संघ के संयोजक सोहन ठाकुर, प्रेम चौहान, कोटखाई से संजय चौहान, पूर्व विधायक राकेश सिंघा, निरमंड से पूर्ण ठाकुर, कुल्लू से होतम शोकटा, जंजैहली से नरेंद्र रेड्डी, आनी से ओंकार शाद, करसोग से किशोरी लाल, कोटगढ़ से ओ.पी निराला, बंजार से नारायण चौहान, आनी से प्रताप ठाकुर, किन्नौर से के.पी नेगी, मशोबरा से कृष्ण प्रकाश सहित कई अन्य किसान बागवान मौजूद रहे।