रिकांगपिओ : एसजेवीएन फाउंडेशन द्वारा 16 मई से 31 मई तक स्वच्छता पखवाड़े का आयोजन किया जा रहा है जिसके तहत फाउंडेशन के पदाधिकारियों व कर्मचारियों द्वारा जिला शिक्षण संस्थानों में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है । स्वच्छता पखवाड़े के तहत औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान रिकांगपिओ तथा बालिका आश्रम कल्पा में मासिक धर्म स्वछता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमे 108 बालिकाओं को सेनेटरी नैपकिन वितरित किए गए तथा 26 बालिकाओं का स्वास्थ्य निरीक्षण भी किया गया जबकि ठाकुर सैन राजकीय महाविद्यालय रिकांगपिओ में भी मासिक धर्म स्वच्छता अभियान के तहत 42 छात्राओं को सेनेटरी नैपकिन वितरित किए गए तथा 25 बालिकाओं का स्वास्थ्य निरीक्षण किया गया। मासिक धर्म स्वछता जागरूकता अभियान में कुल 150 बालिकाओं को सेनेटरी नैपकिन वितरित किए गए और 51 बालिकाओं का स्वास्थ्य निरीक्षण किया गया।
इसके अतिरिक्त फाउंडेशन द्वारा स्वच्छता अभियान भी चलाया गया यह अभियान जेटीपीएचईपी कार्यालय परिसर से शुरू किया गया तथा लगभग दो किलो मीटर के दायरे में आस पास के स्थलों से कूड़ा करकट एकत्रित करके साफ सफाई की गई इस अभियान में कार्यालय के सभी कर्मचारियों के साथ साथ उड़ान पब्लिक स्कूल के विद्यार्थिओं सहित वन विभाग रिकांगपिओ और लाईब्रेरी विभाग के कर्मचारियों ने भाग लेकर इस अभियान को सफल बनाने में सहयोग दिया।
