शिमला : हिमाचल प्रदेश में जिला शिमला के कुमारसैन का एक व्यक्ति बेहना के पास सतलुज नदी में डूब गया। इसे निकलने के प्रयास किये जा रहे हैं। जानकारी के अनुसार जिला कुल्लू के आनी तहसील में बेहना का समीप एक व्यक्ति सोमवार को दोपहर बाद साढ़े तीन बजे सतलुज नदी में डूब गया। डूबने वाले व्यक्ति की पहचान उमेश्वर सिंह निवासी शलौटा, तहसील कुमारसैन जिला शिमला के रूप में हुई है, जो अभी तक नहीं मिला है। तलाशी व बचाव अभियान एनडीआरएफ तथा स्थानीय पुलिस द्वारा चलाया जा रहा है।
मां का सपना, भाई बहन ने बना लिया अपना
पारम्परिक वस्त्र तैयार कर रहा कुल्लू के कलहेली संधु स्वयं सहायता समूह रिज पर आयोजित सरस मेले में स्वयं सहायता...
Read more









