शिमला : मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू की अध्यक्षता में आज यहां आयोजित हिमाचल प्रदेश मंत्रिमंडल की बैठक में हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग, शिमला को हिमाचल प्रदेश, विश्वविद्यालय, बोर्ड या अन्य निर्दिष्ट परीक्षाओं में कदाचार की रोकथाम अधिनियम, 1984 (हिमाचल प्रदेश प्रिवेंशन ऑफ मालप्रैक्टिसिज एट यूनिवर्सिटी, बोर्ड ऑर अदर स्पेसिफाइड एग्जामिनेशन्ज एक्ट, 1984) के तहत लाने का निर्णय लिया गया ताकि किसी भी प्रकार के कदाचार पर रोक तथा उम्मीदवारों के चयन में निष्पक्षता एवं पारदर्शिता सुनिश्चित की जा सके।
मंत्रिमंडल ने विरासत संबंधी मामलों के निष्पादन के लिए हिमाचल प्रदेश सद्भावना विरासत मामले समाधान योजना, 2023 को आरंभिक तौर पर तीन माह की अवधि के लिए लागू करने का निर्णय लिया। योजना का उद्देश्य जीएसटी पूर्व काल में विभिन्न कानूनों के अंतर्गत आकलन के लिए लंबित लगभग 50 हजार मामलों का निस्तारण करना है। इस योजना से लघु एवं सीमांत व्यापारियों और अन्य करदाताओं को लाभ मिलेगा।
मंत्रिमंडल ने 90,362 मनरेगा श्रमिकों, एकल नारी और 40 प्रतिशत से अधिक दिव्यांग व्यक्तियों, पंजीकृत स्ट्रीट वेंडर्ज और अनाथालयों में रहने वाले बच्चों को आयुष्मान भारत-प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के अंतर्गत लाने का निर्णय लिया।
मंत्रिमंडल ने हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित हिमाचल प्रदेश प्रशासनिक सेवाएं संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा के माध्यम से हिमाचल प्रदेश प्रशासनिक सेवा के 9 पद नियमित आधार पर भरने को भी स्वीकृति प्रदान की।
मंत्रिमंडल ने राज्य के सभी 11 नागरिक एवं सत्र मंडलों तथा नालागढ़, सरकाघाट, सुंदरनगर और घुमारवीं उपमंडलों में अतिसंवेदनशील गवाह बयान केंद्रों (वल्नरेबल विटनेस डेपोजिशन सेंटर) में विभिन्न श्रेणियों के 45 पद सृजित करने को भी स्वीकृति प्रदान की।
मंत्रिमंडल ने डॉ. राधाकृष्णन राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय, हमीरपुर में रोगियों की सुविधा के दृष्टिगत जनरल मेडिसिन, पैथोलॉजी और रेडियोथेरेपी विभागों में सहायक प्रोफेसर के तीन पद भरने के लिए स्वीकृति प्रदान की।
मंत्रिमंडल ने सीधी भर्ती के माध्यम से सिविल जज के 10 पद भरने को स्वीकृति प्रदान की।
मंत्रिमंडल ने आयुष विभाग में अनुबंध आधार पर आयुर्वेदिक फार्मेसी अधिकारियों के 15 पदों की बैचवाइज़ आधार पर भर्ती करने का निर्णय लिया।
मंत्रिमंडल ने प्रदेश के नगर निगमों की सीमा के भीतर गिरे हुए पेड़ांे को हटाने तथा छंटाई/कटाई सम्बन्धी मामलों के निस्तारण के लिए एक मंत्रिमंडलीय उप-समिति गठित करने का निर्णय लिया जिसमें उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चौहान, ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री अनिरुद्ध सिंह तथा लोक निर्माण विभाग मंत्री विक्रमादित्य सिंह शामिल होंगे।
बैठक में हिमाचल प्रदेश पावर ट्रांसमिशन कार्पोरेशन लिमिटेड को हिमाचल प्रदेश स्वच्छ ऊर्जा संचरण निवेश कार्यक्रम के तहत प्रदान की जाने वाली वित्तीय सहायता की पुनर्संरचना का निर्णय लिया गया। इससे हिमाचल प्रदेश पावर ट्रांसमिशन कार्पोरेशन लिमिटेड की आर्थिक स्थिति में सुधार होगा तथा राज्य में चल रही परियोजनाओं के सुगम परिचालन तथा भावी परियोजनाओं को घरेलू वित्तीय संस्थानों से सहायता प्रदान करने में मदद मिलेगी।
बैठक में हिमाचल प्रदेश कृषि उद्योग निगम सीमित (हिमाचल प्रदेश एग्रो इंडस्ट्रीज लिमिटेड) को हिमाचल प्रदेश बागवानी उत्पादन तथा विपणन निगम (एचपीएमसी) में समाहित करने को मंजूरी प्रदान की गई।
मंत्रिमंडल ने बच्चों की सहज जिज्ञासा की पूर्ति एवं उनकी सृजनात्मकता को दिशा देने के लिए शिमला के शोघी स्थित भोग, आनंदपुर(शोघी) गांव में डेडिकेटिड सेंटर फॉर साइंस, लर्निंग एण्ड क्रिएटिविटी को स्वीकृति प्रदान की गई। इस निर्णय से विज्ञान की शिक्षा के जन प्रसार तथा अध्ययन में नवाचार लाने में सहायक सिद्ध होगा।
बैठक में पर्यावरण, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग का नाम बदलकर पर्यावरण प्रौद्योगिकी तथा जलवायु परिवर्तन विभाग रखने की स्वीकृति प्रदान की गई।
मंत्रिमंडल ने जिला कांगड़ा में श्रीचामुण्डा नंदीकेश्वर धाम विशेष क्षेत्र के लिए प्रारूप विकास योजना को स्वीकृति प्रदान करने का निर्णय लिया।
बैठक में जिला मण्डी में माता श्यामाकाली मंदिर प्रबंधन समिति गलमा के पक्ष में 55,276 रुपये प्रतिवर्ष की दर से 40 वर्ष की अवधि के लिए भूमि पट्टे को नवीनीकृत करने की मंजूरी प्रदान की गई।
मंत्रिमंडल ने केन्द्रीय तथा राज्य के क्रमशः 90ः10 अनुपात के आधार पर नई केन्द्र प्रायोजित योजना पीएम एस.एच.आर.आई. (प्रधानमंत्री स्कूल्ज़ फॉर राइजिंग इंडिया) के साथ समझौता ज्ञापन हस्ताक्षर करने के लिए स्वीकृति प्रदान की।
English…………
H.P. Cabinet Decisions
The Cabinet in its meeting held here today decided to bring Himachal Pradesh Public Service Commission, within the ambit of Himachal Pradesh Prevention of Malpractices at University, Board or other Specified examinations Act, 1984 in order to avoid malpractices, to ensure fair and transparent selection of candidates on merit.
The meeting was chaired by Chief Minister, Thakur Sukhvinder Singh Sukhu.
The Cabinet decided to roll out Himachal Pradesh Sadhbhawana Legacy Cases Resolution Scheme, 2023 initially for a period of three months to address the legacy cases. The scheme aims to dispose-off approximately 50,000 cases still pending for assessment under various enactments of the pre-GST era. This scheme would facilitate the small and marginal traders and other taxpayers.
It decided to bring 90,362 MNREGA Workers, Ekal Nari and persons with more than 40 percent disability, registered Street Vendors and children living in the orphanages under the ambit of Ayushman Bharat –Pradhan Mantri Jan Aarogya Yojna.
It was decided to fill up nine posts of Himachal Pradesh Administrative Services on regular basis through Himachal Pradesh Public Service Commission.
The Cabinet accorded sanction for the creation of 45 posts of different categories for Vulnerable Witness Deposition Centers in all 11 Civil and Sessions Divisions in Himachal Pradesh as well in Nalagarh, Sarkaghat, Sundernagar and Ghumarwin Subdivisions.
Decision was taken to fill up three posts of Assistant Professors, one in each department viz. General Medicine, Pathology and Radiotherapy in Dr. Radhakrishnan Government Medical College, Hamirpur.
The Cabinet also gave its nod to fill up 10 posts of Civil Judges through direct recruitment.
It was also decided to fill up 15 posts of Ayurvedic Pharmacy Officers batch-wise in the Ayush department on contract basis.
The Cabinet decided to constitute Cabinet Sub-Committee comprising of Industries Minister, Harshwardhan Chauhan, Rural Development and Panchayati Raj Minister, Anirudh Singh and PWD Minister, Vikramaditya Singh to decide and dispose-off all the matters of felling, removal and lopping of trees in territorial jurisdiction of Municipal Corporations of the State.
The Cabinet decided to restructure the financial assistance extended to Himachal Pradesh Power Transmission Corporation Ltd (HPPTCL) under Himachal Pradesh Clean Energy Transmission Investment Programme. This will help HPPTCL in improvement of financial status and will assist in easy execution of existing and upcoming projects by availing financial assistance from domestic financial institutions
The Cabinet also took a decision to merge Himachal Pradesh Agro Industries Corporation Limited with Himachal Pradesh Horticulture Producing and Marketing Corporation.
Approval was accorded for setting up a dedicated Centre for Science, Learning and Creativity at village Bhog, Anandpur (Shoghi) in Shimla to provide a forum to children to pursue their natural curiosity and to quench their thirst for creativity. It would also support mass dissemination of hands-on science education and lead innovation in learning.
The cabinet gave its nod to rename the Department of Environment, Science and Technology as the Department of Environment Technology and Climate Change.
The Cabinet decided to approve the Draft Development Plan for Shree Chamunda Nandikeshwar Dham Special Area in Kangra district.
It also renewed the lease of land in favour of Mata Shyamakali Mandir Management Committee, Galma in district Mandi for a period of 40 years at the rate of Rs. 55,276 per annum.
The Cabinet accorded sanction for signing a MoU with the new centrally sponsored scheme of PM Schools for Rising India (PM SHRI) in the Centre-State ratio of 90:10.