शिमला: कांग्रेस पार्टी के उपाध्यक्ष एवं मुख्यमंत्री के प्रधान मीडिया सलाहकार नरेश चौहान ने अडानी
मामले की संयुक्त संसदीय समिति और सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में जांच करवाने की मांग कर रही है। नरेश चौहान ने कहा कि केंद्र सरकार ने अडानी को अनुचित लाभ पहुंचाकर उनको दुनिया का दूसरा बड़ा रईस बना दिया और अब जबकि हिंडनबर्ग ने अडानी समूह के स्टॉक और कंपनियों की जांच कर इसमें फर्जीवाड़ा पाया तो सरकार और खुद पीएम मोदी अडानी को बचाने में लगे हुए हैं। नरेश चौहान ने कहा कि पीएम मोदी ने अपने मित्रों को देश की संपत्तियों तो बेची हैं साथ में इनको खरीदने के लिए बैंकों से पैसा भी दिलाया.इसका नतीजा रहा है कि जो शख्स 2009 में 57000 करोड़ की संपत्ति का मालिक था, वो हिंडनबर्ग की रिपोर्ट आने से पहले 24 जनवरी को 19.50 लाख करोड़ का मालिक बन चुका था। हालांकि हिंडनबर्ग रिपोर्ट आने के बाद अब अडानी की संपत्ति 7.50 लाख करोड़ तक पहुंच गई है. जाहिर तौर पर अडानी ने अपने कंपनियों की ओवर वैल्यूशन की, यही नहीं इसमें अपनी कंपनियों ने बाहर से पैसा शैल कंपनियों के जरिए अपनी कंपनी में भी अडानी ने लगाया।
नरेश चौहान ने कहा कि कांग्रेस और पूरा विपक्ष सरकार और पीएम मोदी से मांग करते रहे कि संयुक्त संसदीय समीति से जांच की जाए. लेकिन भाजपा और पीएम इसके लिए तैयार नहीं है. हालांकि एक पीआईएल के जरिये इस मामले में सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हो रही है, लेकिन मोदी सरकार सुप्रीम कोर्ट में अडानी को डिफेंड करने में लगी हुई है। मोदी सरकार जांच करवाने वालों के नाम बंद लिफाफे में देने की बात कर रही थी, हालांकि सुप्रीम ने इसको नकार दिया. सुप्रीम कोर्ट का साफ रुख है, ऐसा करने से यह जांच सरकारी जांच बनकर रह जाएगी और इसमें पारदर्शिता नहीं होगी।आखिर क्यों बचा रहे हैं पीएम मोदी अडानी को- नरेश चौहान ने कहा है कि हिंडनबर्ग की रिपोर्ट आने के बाद पूरी दुनिया में हाहाकार मचा हुआ है। देश में भी स्टॉक मार्केट में अडानी के स्टॉक की वैल्यूएशन लगातार घट रही है. इस तरह एलआईसी और एसबीआई व अन्य बैंकों के जरिए लगाया गया। करोड़ों लोगों का लाखों करोड़ डूब गए हैं।
एसजेवीएन ने डीपीई के सहयोग से सीपीएसई के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशकों एवं निदेशकों के लिए दो दिवसीय ओरिएन्टेशन कार्यक्रम का आयोजन किया
शिमला: एसजेवीएन सार्वजनिक उद्यम विभाग (डीपीई) के सहयोग से धर्मशाला में ‘केन्द्रीय सार्वजनिक क्षेत्र उद्यमों (सीपीएसई) के अध्यक्ष एवं प्रबंध...
Read more