शिमला : हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला के मॉल रोड स्थित जनरल पोस्ट ऑफिस (जीपीओ) में सीबीआई ने आज दबिश दी। यहां अचानक सीबीआई की टीम पहुंची। सीबीआई टीम की इस कार्रवाई से पोस्ट ऑफिस के अधिकारी एवं कर्मचारी दंग रह गए तथा उनमें हड़कम्प मच गया।। सीबीआई यहां दस्तावेजों व रिकार्ड को खंगाल रही है। हालांकि यह साफ नहीं हो पाया है कि किस मामले में सीबीआई की टीम ने पोस्ट ऑफिस में क्यों दस्तक दी है। जानकारी के अनुसार भर्तियों में धांधली की शिकायत पर सीबीआई यहां पूछताछ करने पहुंची है। जानकारी के अनुसार प्रवर अधीक्षक पर अपने रिश्तेदारों को नियमों के विपरीत भर्ती और पोस्टिंग करने के आरोप लगे हैं. इसी संबंध में सीबीआई ने वीरवार को यहां दबिश दी।
आरोप है कि लंबे समय से मुख्य डाकघर में अधिकारी अपने करीबियों को नियमों को ताक पे रखकर नौकरियां बांट रहे थे. इसकी शिकायत भी यहां के कर्मचारियों ने आला अधिकारियों से की थी। इसमें आरोप है कि नियमों के तहत 79 दिन से ज्यादा आउटसोर्स पर नौकरी नहीं दी जा सकती. इसके बावजूद अधिकारी अपने करीबियों को 8 से 10 महीने तक की नौकरी दे रहे थे. साथ ही यह आरोप भी लगे हैं कि जिन लोगों को नौकरियां दी गईं, वे शैक्षणिक योग्यता भी पूरी नहीं करते थे। वीरवार को दोपहर बाद सीबीआई की टीम ने मुख्य डाकघर में दबिश दी। सीबीआई ने सारा रिकॉर्ड कब्जे में ले लिया है। माना जा रहा है कि अब इस मामले में डाक विभाग में सेवारत आला अधिकारियों पर गाज गिर सकती है। आने वाले दिनों में इस पर सख्त कार्रवाई अमल में लाई जा सकती है। बता दें कि इससे पहले ही भर्ती को लेकर एक ऐसा ही मामला सामने आया था. इसमें विभाग ने कार्रवाई करते हुए कर्मचारी को नौकरी से निकाल दिया था।