जिला शिमला में दो स्थानों पर आग, एक दो मंजिला मकान में आग, 1 बच्चे की मौत ,7 लोग झुलसे, दूसरे में एक व्यवसायिक परिसर में करोड़ों का नुकसान…
शिमला : जिला शिमला में अलग अलग स्थानों पर दो मकानों में आग लगने की दुखद घटना सामने आई है। पहली घटना में रोहड़ू के उप तहसील जांगला के गांव टोडसा में आधी रात 12 बजे एक दो मंजिला मकान में आग लग गई। जब आग लगी उस समय मकान में परिवार के 8 सदस्य सो रहे थे। जानकारी के अनुसार जांगला के टोडसा गांव में एक दो मंजिला मकान में शार्ट सर्किट से आग लग गई। देखते ही देखते आग में पूरे भवन में फैल गई। जिसके बीच एक परिवार फंस गया। बचाव कार्य होते उससे पहले ही एक किशोर समेत परिवार के अन्य सात लोग झुलस गए। अस्पताल ले जाते समय किशोर ने दम तोड़ दिया। वहीं, अन्य सदस्यों का इलाज चल रहा है।
रिपोर्ट के अनुसार उप तहसील जांगला निवासी सोहन लाल के दो मंजिला मकान में दोपहर 12 बजे के करीब शार्ट सर्किट से आग लगी। जिसमें दीपक लाल का 12 वर्षीय पुत्र पवन झुलस गया। हादसे की सूचना पर पहुंचे पुलिस अधिकारियों और दमकल कर्मियों ने बचाव कार्य शुरू किया। इसदौरान अस्पताल ले जाते समय पवन की मौत हो गई। इसके साथ ही परिवार के सात अन्य सदस्य भीझुलसे है, जिनका अस्पताल में उपचार चल रहा है। आग सोहनलाल के मकान में लगी तथा दीपक लाल के पुत्र पवन की इसमें मौत हो गई।
दूसरी घटना कोटगढ़ के बिथल की है, जहां पर एक चौहान जनरल स्टोर की एक व्यवसायिक भवन में आग लग गई, जिसमें करोड़ों रुपए का नुकसान हुआ है। जानकारी के अनुसार रिपोर्ट के अनुसार बुधवार तड़के एक जनरल स्टोर में भीषण आग लग गई। सैंज से लगभग पांच किलोमीटर दूर गांव बिथल के चौहान जनरल स्टोर में लगी आग में करोड़ों का नुकसान का अनुमान है। भवन के ऊपर से उठती हुई आग की लपटों को देखकर लोग सहम उठे। सूचना पर पहुंचे दमकल कर्मी आग पर काबू पाया।
जानकारी के अनुसार आग बुधबार सुबह करीब पांच बजे लगी। सूचना मिलते ही रामपुर से अग्निशमन की टीम मौके पर रवाना हो गई है। जो आग को बुझाती रही। आग की लपटे देखकर आस-पास के लोग अपने मोबाइल के कैमरे से दहशत भरा मंजर कैद करते दिखे। बताया जा रहा है कि चौहान जनरल स्टोर पूरी तरह से आग की भेंट चढ़ गया। जिसमें करोड़ों का नुकसान होने का अनुमान लगाया जा रहा है।