कांगड़ा : राज्य से हिमाचल किसान सभा की टीम का दो दिवसीय दौरे के दौरान कांगड़ा के इंदौरा ब्लॉक व फतेपुर ब्लॉक के किसानों को आ रही समस्याओं पर राज्याध्यक्ष डॉ कुलदीप सिंह तंवर ने किसानों की एक सभा में कहा किअगर किसानों व किसानी को बचाना है तो किसानों को दलगत राजनीति से ऊपर उठकर इक्कठे होना होगा। आज किसानी पर चौतरफा हमला किया जा रहा है। अगर किसान अपने पक्ष में नीतियों बनाना चाहता है तो उसका एक मात्र जरिया संगठन व संघर्ष ही है किसान सभा एक ऐसा संगठन है जो पूरे भारत में हर राज्य में काम करता है। आप अगर संगठित होंगे तो आपकी समस्याओं का समाधान भी सरकार को करना होगा और अगर सरकार नही करती तो संघर्ष के माध्यम से सरकार व विभागों पर दबाव बनाकर समस्याओं का समाधान किया जाएगा। पूरे हिमाचल में 15 मार्च को किसान – मजदूर अपनी समस्याओं को लेकर ब्लॉक व जिला स्तर पर सामूहिक प्रदर्शन कर रहे हैं। उस दिन आप भी किसान सभा से खण्ड स्तर पर प्रसर्शन कर खण्ड अधिकारी के माध्यम से सरकर को अपनी समस्याओं का ज्ञापन भेज सकते हैं।
किसानों ने अपनी 3 समस्याओं को राज्याध्यक्ष के समक्ष रखा।
1 किसानों के लिए 5 किलोमीटर के दायरे में अनाज मंडी की ब्यवस्था
2 अबैध खनन को रोक कर किसानों की जमीनों को बचाया जाए।
3 गन्ना उत्पादन करने वाले किसानों को उचित दाम व शूगर मिल लगाई जाए।
इस सभा को किसान सभा कांगड़ा के जिला सचिव सतपाल व जिला अध्यक्ष डॉ एम एस दत्तल ने भी किसानों को किसान सभा मे जोड़ने व हर वार्ड व पँचायत पर मजबूत कमेटी बनाने की अपील की
किसानों ने किसान सभा के संगठन को मजबूत बनाते हुए राज्याध्यक्ष को आश्वासन दिया कि 15 मार्च को इंदौरा ब्लॉक में हजारों की तादाद में प्रदर्शन में शामिल होंगे।