…13 से 19 अप्रैल तक इंदिरा गांधी राज्य खेल परिसर शिमला में होगी परीक्षा
शिमला : हिमाचल प्रदेश राज्य जूडो संघ 13 से 19 अप्रैल 2023 तक National Black Belt एवं Examination कराने जा रहा है। इसके लिए संघ ने सभी व्यवस्थायें के दी दी है। इसको लेकर हिमाचल प्रदेश राज्य जूडो संघ ने राष्ट्रीय संघ को पत्र लिखकर अनुमति मांगी है।
हिमाचल प्रदेश राज्य जूडो संघ के महासचिव रमेश चौहान ने बताया कि कोचिंग कैम्प एवं परीक्षा के दौरान सभी खिलाड़ियों के खाने व ठहरने की उचित व्यवस्था की जाएगी, जिसके लिए अभी से ही तैयारियां पूरी कर दी गई है। उन्होंने बताया कि खेल के लिए 2 मैट एरिया का भी प्रबंध किया जा चुका है। साथ ही सभी जगहों पर बुकिंग करके एडवांस भी दिया गया है । राष्ट्रीय जूडो संघ को लिखे पत्र में हिमाचल प्रदेश राज्य जूडो संघ को National Black Belt and Examination की स्वीकृति प्रदान करने का आग्रह किया गया है। उन्होंने कहा कि हि0 प्र0 राज्य जूडो संघ के द्वारा 200 खिलाडियों एवं ऑफिशियलों के खाने व रहने का उचित प्रबंध करा दिया गया है और Lodging and Boarding का per day Rs. 700/- Rupees per head लिया जाएगा और 7 दिन का per head Rs. 4900/- बनता है जिसमें Breakfast, Lunch, tea 2 बार एवं Dinner के इलावा ठहरने की भी व्यवस्था की गई है।