शिमला : जिला शिमला के कुमारसैन के गांव झुंझुन में पुलिस ने 19 बोतल अवैध शराब बरामद की है। जानकारी के अनुसार पुलिस की पेट्रोलिंग के दौरान मनीष के दाबे से अवैध शराब पकड़ कर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।
पुलिस के अनुसार शनिवार शाम को पुलिस थाना कुमारसैन SHO विलोचन नेगी अपने कर्मचारियों के साथ पेट्रोलिंग पर थे। इस दौरान उन्हें गुप्त सूचना मिली कि कुमारसैन के झुंझुन में एक ढाबे में अवैध शराब बिक रही है। पुलिस टीम ने मनीष नेहार्टू निवासी गांव झुंझुन तहसील कुमारसैन के ढाबे में चैकिंग की तो 2 पेटी शराब की बरामद की गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है।