शिमला : आज जिला शिमला युवा कांग्रेस ने केंद्र की मोदी सरकार के द्वारा पेश किए गए युवा और किसान विरोधी बजट के खिलाफ धरना प्रदर्शन कर कांग्रेस कार्यालय राजीव भवन से पुराना बस अड्डा तक धरना प्रदर्शन किया गया,जिसकी नेतृत्व युवा कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष जयवर्धन खुराना ने किया,युवा कांग्रेस ने बजट को रोजगार विरोधी,किसान बागवान विरोधी और महंगाई को बढ़ावा देने वाला बजट कहा,युवा कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष जयवर्धन खुराना ने कहा कि इस बजट में शिक्षित युवा के लिए सरकारी और गैर सरकारी क्षेत्र में रोजगार सृजन की दिशा में कोई कदम नहीं उठाए गए है,आज जिस तरफ से लाखो रुपए खर्च करने के बाद भी एक परिवार अपने बच्चे को शिक्षत करता है और डिग्री प्राप्त करने के बाद रोजगार के साधन सरकार द्वारा अगर उलब्ध नही किए जाते है तो युवा भटक जाता है और पूरा परिवार रोजमर्रा की आवश्यकताओं के लिए दर दर की ठोकरें खाने के लिए मजबूर हो जाती है,महंगाई दिन प्रतिदिन विकराल रूप ले रही है ना किसान को लाभ मिल रहा है ना ही आम जनता को महंगाई से राहत,जहां प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी जी एक तरफ किसानों बागवानों की आय दुगनी करने की बात कहते है वही दूसरी तरफ बजट में किसानों की आय बढ़ाने के लिए कोई पुख्ता कदम नही उठा रहे है अगर केंद्र की मोदी सरकार भारत आम लोगो किसानों, शिक्षित युवाओं, मजदूरों छोटे व्यापारियों को राहत देने को दिशा में कार्य नही करेगी तो युवा कांग्रेस भविष्य में भी सड़को पर उतर कर केंद्र सरकार के खिलाफ प्रदर्शन जारी रखेगी,प्रदर्शन में शिमला शहरी युवा कांग्रेस अध्यक्ष संदीप चौहान जी प्रदेश महासचिव विशाल नेगी जी,प्रदेश महासचिव विजय ठाकुर जी,परदेश महासचिव शिवम राणा जी मंडी जिला युवा कांग्रेस अध्यक्ष तरुण ठाकुर जी,प्रदेश सचिव हेमू ठाकुर जी,nsui के प्रदेश उपाध्यक्ष वीनू मेहता जी युवा कांग्रेस और nsui के कार्यकर्ता उपस्थित रहे!
एक सफल करियर का समापन और एक नई यात्रा की शुरू : मनोज, नाथपा झाकडी हाइडो पावर स्टेशन में रिटारमेंट समारोह
झाकडी : नाथपा झाकडी हाइडो पावर स्टेशन में आज तीन कर्मियों की सेवानिवृत्ति का कार्यक्रम सम्पन्न हुआ । जिसमें चन्द्रमोहन...
Read more