मुख्यमंत्री भगवंत मान के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार राज्य के लोगों को बुनियादी सहूलतें प्रदान करने के लिए लगातार प्रयत्नशील है
चंडीगढ़ : मुख्यमंत्री भगवंत मान के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार राज्य के लोगों को बुनियादी सहूलतें देने के लिए लगातार प्रयत्नशील है। इस दिशा में काम करते हुए, पंजाब सरकार की तरफ से बटाला शहर की जल सप्लाई प्रणाली को बेहतर बनाने के लिए 13.09 करोड़ रुपए ख़र्च किये जा रहे हैं। इस प्रोजैक्ट का काम प्रगति अधीन है।
इस प्रोजैक्ट के काम का जायज़ा लेने के उपरांत स्थानीय निकाय मंत्री डा. इन्दरबीर सिंह निज्जर ने पंजाब जल सप्लाई और सिवरेज बोर्ड के अधिकारियों को इस प्रोजैक्ट को तेज़ी से मुकम्मल करने के निर्देश दिए हैं।
इस सम्बन्धी और ज्यादा जानकारी देते हुये स्थानीय निकाय मंत्री डॉ. इन्दरबीर सिंह निज्जर ने बताया कि इस जल सप्लाई प्रोजैक्ट के अंतर्गत बटाला शहर के लिए 7 नये ट्यूबवैल बनाऐ जा रहे हैं। जिसके अंतर्गत करीब 25 किलोमीटर क्षेत्र कवर किया जा रहा है।
डॉ. निज्जर ने बताया कि इसके इलावा इस प्रोजैक्ट के अंतर्गत अलग-अलग आकार की वाटर सप्लाई लाईनें बिछाने का काम भी किया जा रहा है, जिसका शहर की बड़ी आबादी को लाभ होगा।
कैबिनेट मंत्री ने बताया कि मैन डेरा बाबा नानक रोड, मान नगर, डम्बीवाल, हसनपुरा, पुंडेर, मुर्ग़ी मोहल्ला, शुकरपुरा, सुंदर नगर, मैन अलीवाल रोड, कच्चाकोट तेलियांवाल, जुझार नगर, जवाहर नगर, खातिब, अल्लोवाल गाँव, अमृतसर रोड, धीर रोड, जालंधर बाय पास रोड को कवर किया जायेगा। इसके इलावा अरमान रिजोर्ट के साथ लगते इलाके, मलावे की कोठी, बोदे दी खुई, मैन जालंधर रोड, नवरूप नगर, नारायण नगर, गुरू नानक कालेज का पिछला हिस्सा, गुरू नानक अकैडमी का पिछला हिस्सा, श्री हरगोबिन्दपुर रोड, काहनूवान रोड के साथ लगते इलाके, झाड़ियांवाल, प्रेम नगर, शांति नगर, बसंत नगर, प्रीत नगर, माडल टाऊन, काला नंगल रोड, दसमेश नगर, करतार नगर आदि इलाके बटाला टाऊन जल सप्लाई प्रोजैक्ट के अंतर्गत कवर किये जाएंगे।