शिमला : शिमला नागरिक सभा वार्ड कमेटी कृष्णानगर द्वारा आज नगर निगम आयुक्त आशीष कोहली को ज्ञापन सौंपा गया ज्ञापन के माध्यम से शिमला नागरिक सभा ने वार्ड के विभिन्न समस्याओं को नगर निगम प्रशासन के समक्ष रखा।
शिमला नागरिक सभा वार्ड कमेटी कृष्णा नगर के सह संयोजक अमित कुमार ने कहा कि शिमला नागरिक सभा लगातार पिछले 5 वर्षो के अंदर वार्ड की विभिन्न समस्याओं को प्रशासन के समक्ष रखती आई है परंतु नगर निगम प्रशासन किसी भी प्रकार का कार्य कृष्णा नगर वार्ड में नहीं कर पा रहा है। इससे पूर्व भी नगर निगम आयुक्त को लगातार ज्ञापन सौंपा गए है।
शिमला नागरिक सभा वार्ड कमेटी कृष्णानगर ने वार्ड में सफाई व्यवस्था दुरुस्त करने , नालों का चैनेलाइजेशन शीघ्र करने, वार्ड में स्ट्रीटलाइट्स की व्यवस्था करने, रास्तों को दुरुस्त करने, वार्ड में पार्क से उखाड़े के झूलों को दोबारा लगाने आदि मांगों को नगर निगम प्रशासन के समक्ष रखा।
आयुक्त से मुलाकात के दौरान यह तय हुआ कि नगर निगम शिमला के सह आयुक्त बीआर शर्मा कल नगर निगम प्रशासन की टीम के साथ कृष्णा नगर वार्ड का दौरा करेंगे ।
इस दौरान शिमला नागरिक सभा वार्ड कमेटी के सह संयोजक अमित कुमार, अमर भाटिया, नीलू भाटिया,ईशान मोहित, लेख राज, मुकुल, पनियल भारती, निशा,हर्षित, सन्नी सलहोत्रा, देवराज, आशी, दीपक , अभिषेक आदि लोगों ने हिस्सा लिया।
शिमला नागरिक सभा वार्ड कमेटी कृष्णा नगर ने कहा कि अगर नगर निगम प्रशासन विभिन्न समस्याओं का निपटान शीघ्र नहीं करता है तो आम लोगों को लामबंद कर नगर निगम प्रशासन के खिलाफ़ उग्र आंदोलन शुरू किया जाएगा।
