शिमला : पानी की बूंद बूंद कैसे बचाई जाए और कैसे व्यर्थ जल का दोबारा इस्तेमाल किया जाए,, यह सीखने के लिए स्कूली बच्चों में गजब उत्साह दिखा । आर्ट ऑफ लिविंग संस्था के ग्रामीण विकास प्रोग्राम के तहत शिमला ग्रामीण की जनोल पंचायत की राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला, कायना में “मैं भी जल रक्षक” कार्यशाला का आयोजन किया गया ।
जल संकट का मुकाबला करने के लिए भावी पीढ़ी को तैयार करने के उद्देश्य से आयोजित इस कार्यशाला में आर्ट ऑफ लिविंग के स्वयंसेवी भूपेंद्र शर्मा ने बच्चों को पानी की किफायत के टिप्स दिए। देश में देश में जल संरक्षण कार्यो के साथ-वर्षा जल भंडारण से पानी की सिंचाई के बारे में बताया गया ।
स्कूल की प्रधानाचार्य विजयलक्ष्मी ने बच्चों को प्रमाण पत्र वितरित किए । इस अवसर पर क्षेत्र के जाने-माने बागवान व समाजसेवी डीडी कश्यप मौजूद थे ।
शिल्पा सूद
राज्य समन्वयक
श्री श्री ग्रामीण विकास प्रोग्राम
आर्ट ऑफ लिविंग, शिमला ।