शिमला : 32वीं राष्ट्रीय सब-जूनियर खो-खो चैम्पियनशिप 29 अक्तूबर 2022 से 02 नवम्बर 2022 तक सतारा, महाराष्ट्र में आयोजित होना सुनिश्चित हुई है। जिसके लिये हि०प्र० सब जूनियर (बाल एवं बालिका) की टीमों का चयन किया जाना है । टीमों के चयन हेतू दिनांक 16 अक्तूबर 2022 को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला करोट, जिला हमीरपुर में राज्य स्तरीय ट्रायल का आयोजन किया जा रहा है अतः हिमाचल प्रदेश से सम्बंधित कोई भी खिलाड़ी उक्त ट्रायल में हिस्सा लेने का इच्छुक हो तो वह दिनांक 16.10.2022 को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला करोट, जिला हमीरपुर में प्रातः 10:00 बजे अपनी उपस्थिति सुनिश्चित करे एवं अमरजीत सिंह ठाकुर (मो० न०- 9816986084) एवं विजय कुमार उर्फ भानू (मो० न0-7018294450 ) से सम्पर्क करें। इस ट्रायल में वही खिलाड़ी भाग ले सकता हे जिसकी आयु 01 नवम्बर 2022 तक 14 वर्ष से ऊपर न हो तथा उनका वजन + लम्बाई + आयु का कुल ईडैक्स योग 215 से ऊपर न हो । सभी प्रतिभागी अपना आधार कार्ड एवं आयु प्रमाण पत्र की प्रति भी साथ लाएं एवं कोविड 19 महामारी के दृष्टिगत मानकों की अनुपालना करते हुये उक्त ट्रायल हेतू उपस्थित हों । यह जानकारी अभिषेक ठाकुर प्रधान हि०प्र० खो-खो संघ, एलआर वर्मा वरिष्ठ उप प्रधान हि०प्र० खो-खो संघ एवं लक्ष्मी दत्त ने दी ।
नौणी और एचआईएल ने भारत में प्राकृतिक खेती को आगे बढ़ाने के लिए साझेदारी बनाई
सोलन: डॉ. यशवंत सिंह परमार औद्यानिकी एवं वानिकी विश्वविद्यालय, नौणी और हिंदुस्तान इंसेक्टिसाइड्स लिमिटेड (एच.आई.एल.) ने भारत में प्राकृतिक खेती...
Read more