प्रधानमंत्री हर घर नल से जल पहुंचाने का दावा कर रहे, नल तो लगे लेकिन जल नहीं आता, 69 नेशनल हाइवे का भी पता नहीं : आप
शिमला : आम आदमी पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष सुरजीत ठाकुर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हिमाचल के लोगों को निराश किया है। लोगों को उम्मीद थी कि प्रधानमंत्री आ रहे हैं तो कोई सौगात या राहत पैकेज देंगे, लेकिन कुछ नहीं दिया। प्रधानमंत्री का भाषण झूठी उपलब्धियों को गिनाने तक सीमित रहा है। प्रधानमंत्री हिमाचल प्रदेश में बेहतर सड़कों, शिक्षा और स्वास्थ्य सुविधाओं की उपलब्धियां गिना गए लेकिन प्रधानमंत्री को जमीनी हकीकत का पता ही नहीं है। आजादी के 70 साल बाद भी हिमाचल में शिक्षा और स्वास्थ्य की सुविधाएं बदहाल हैं। खस्ताहाल सड़कों पर चलना दूभर हो गया लेकिन प्रधानमंत्री हिमाचल में सड़कों को अपनी उपलब्धियां गिना रहे हैं।
प्रधानमंत्री दावा कर रहे हैं कि भाजपा सरकार में शिलान्यास भी होते हैं और उद्घाटन भी होते हैं। मोदी बताएं कि पिछले चुनावों के समय केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने प्रदेश में 69 नेशनल हाइवे बनाने की घोषणा की थी लेकिन आज तक प्रदेश में एक भी नेशनल हाइवे नहीं नहीं बनी हैं। सरकार को बताना चाहिए कि प्रदेश में किस नेशनल हाइवे का शिलान्यास हुआ है और उद्घाटन हुआ है। जयराम सरकार विकास कराने कराने में हर मोर्चे पर फेल साबित हुई है। प्रधानमंत्री हर घर नल से जल पहुंचाने को सरकार की उपलब्धि गिना रहे हैं। गांवों में जाकर देखें कि जो नल सरकार ने लगाए हैं, उनमें आज तक पानी नहीं आया है। बिना पेयजल योजना बनाए नल लगाए गए हैं जो किसी काम के नहीं हैं। विकास के नाम पर जनता से धोखा किया गया है। प्रधानमंत्री कागजी आंकड़े देखकर सरकार की उपलब्धियां गिना रहे हैं, जबकि जमीनी हकीकत यह है कि जनता को कोई सुविधा नहीं मिल रही है। जयराम सरकार ने चुनावों को देखते हुए आधे अधूरे एम्स का उद्घाटन प्रधानमंत्री से करा दिया। एम्स में अभी तक मरीजों के इलाज के लिए न तो डॉक्टर हैं और न ही उपकरण लगे हैं। फिर भी चुनावी स्टंट के लिए अधूरे एम्स का उद्घाटन कराकर उपलब्धि बता रहे हैं।
सुरजीत ठाकुर ने कहा कि हिमाचल की जनता अब भाजपा नेताओं के चुनावी जुमलों से गुमराह होने वाली नहीं हैं। भाजपा के दिल्ली के नेताओं को पांच साल हिमाचल की याद नहीं आई और अब झूठी उपलब्धियां गिनाने हिमाचल आ रहे हैं। हिमाचल की जनता ने जयराम सरकार की विदाई का मन बना लिया है। प्रदेश की जनता को आम आदमी पार्टी की गारंटियों पर पूरा भरोसा है। आम आदमी पार्टी की सरकार बनने पर जनता को दी गई 11 गारंटियों को सबसे पहले पूरा किया जाएगा। हिमाचल में जुमला सरकार से जनता परेशान है और परिवर्तन की लिए तैयार है।