शिमला : न्यू शिमला सेक्टर-1 स्थित स्वामिनारायण अक्षरधाम मंदिर में त्रिदिवसीय श्रीमद भागवत कथामृत ज्ञानयज्ञ का आयोजन शुक्रवार 14 जून से रविवार 16 जून तक किया जा रहा है। 3 दिन चलने वाली इस कथा का लाभ दिल्ली स्थित अक्षरधाम मंदिर के मुख्य कार्यवाहक संत पूज्य मुनिवत्सल दास स्वामी प्रदान करेंगे।
भागवत कथा से पूर्व परंपरा के अनुसार कल 13 जून को कलश यात्रा का आयोजन किया गया है। न्यू शिमला के सेक्टर-1 स्थित अक्षरधाम मंदिर से संध्या 5 बजे आरम्भ होकर यह कलश यात्रा सेक्टर-1 तथा सेक्टर-2 के मुख्य मार्गों से होते हुए वापिस मंदिर पहुंचेगी। यात्रा से पूर्व मंदिर में पूज्य संतों के द्वारा भागवत जी ग्रन्थ एवं कलशों का पूजन वेदोक्त विधि से किया जाएगा।
न्यू शिमला के सेक्टर-1 स्थित स्वामिनारायण अक्षरधाम मंदिर में 14 से 16 जून तक चलने वाली इस त्रिदिवसीय भागवत कथा का समय संध्या 6.30 से 8.30 बजे रहेगा।
निदेशक (कार्मिक) एसजेवीएन अजय कुमार शर्मा ने सीएसआर के तहत प्राचीन कोठी का शिलान्यास किया
शिमला: एसजेवीएन के निदेशक (कार्मिक) एवं अध्यक्ष, एसजेवीएन फाउंडेशन अजय कुमार शर्मा ने 1500 मेगावाट एनजेएचपीएस परियोजना क्षेत्र में विभिन्न...
Read more