शिमला : हिमाचल प्रदेश के जिला शिमला व सिरमौर में दो अलग अलग सड़क दुर्घटनाओं में 2 लोगों की मौत हुई है जबकि 2 अन्य घायल हुए हैं। मरने वाले दोनों जिला शिमला के है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार जिला सिरमौर के ददाहू के एक गांव पन्याली के समीप एक पिकअप नम्बर एचपी 08ए 5387 गहरी खाई में गिर गई, जिससे इसमें सवार दोनों लोगों की मौत हो गई। मरने वालों में नेरवा के चामदी निवासी विनोद तथा नेरवा के नालाना निवासी दिले राम शामिल हैं।
दूसरी दुर्घटना में एक आल्टो कार नम्बर एच पी 10बी 7673 रोहड़ू के टिक्कर के समीप दुर्घटनाग्रस्त हो गई, जिससे इसमें सवार 2 लोग नक्सेटली के मनमोहन तथा हस्तरी के जगदीप सिंह घायल हो गए, जिन्हें स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने दोनों हादसों में मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।
हिमाचल में एक कदम सफर के लिए 5 नहीं 10 रुपए रखें जेब में, अधिसूचना देखें….
शिमला: हिमाचल प्रदेश में अब बस में एक कदम सफर के 10 रुत लगेंगे। सरकार ने आखिरकार न्यूनतम किराए की...
Read more