शिमला : पहाड़ों में भी नशे का कारोबार थमने का नहीं ले रहा है। पुलिस की लगातार कार्रवाई के बाद भी ये थमने का नाम नहीं ले रहा है। ताजा मामले में पुलिस ने दो किलो से ज्यादा चरस बरामद की है, लेकिन आरोपी पुलिस की पकड़ से दूर है।
राजधानी शिमला के कुमारसैन में बुधवार देर शाम को पुलिस ने 2 किलो 8 ग्राम चरस बरामद की है। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक एचआरटीसी बस में लावारिस बैग से यह चरस बरामद की गई है। पुलिस ने चरस को कब्जे में लेकर अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज किया है। डीएसपी चंद्र शेखर ने मामले की पुष्टि की है।
उन्होंने बताया कि बुधवार को कुमारसैन थाने के एसएचओ विलोचन नेगी अपनी टीम के साथ पेट्रोलिंग पर थे। इस दौरान उन्होंने गुप्त सूचना मिली कि HP63A-4831 छतरी -शिमला रूट की एचआरटीसी बस में चरस तस्कर बैठा है। पुलिस टीम ने शानंद में हाईवे-5 के पास नाका लगा दिया। जैसे ही बस शानंद पहुंची तो बस की तलाशी ली गई। तलाशी में एक लावारिस बैग मिला, जिसमें 2 किलो 8 ग्राम चरस मिली। पुलिस ने बस में बैठे लोगों से बैग को लेकर पूछताछ की, लेकिन चरस तस्कर पुलिस की पकड़ में नहीं आया।
पुलिस ने बस से चरस बरामद कर अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। पुलिस टीम यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि एचआरटीसी बस में चरस किसने रखी थी या कोई बस में इसे लेकर कहां तक बैठा था। पुलिस द्वारा मामले की गहनता से जांच की जा रही है।
गांव ननाओं पालमपुर के प्रथम परमार वने फ्लाइंग आफिसर
धर्मशाला : गांव ननाओं पालमपुर के प्रथम परमार वने फ्लाइंग आफिसर। 22 दिसंबर 2024 को ननाओं में समस्त परमार परिवारों...
Read more