शिमला : राजधानी शिमला ढली में 24.87 ग्राम चरस के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। नशा तस्कर मूल रूप से कुल्लू जिला के आनी का रहने वाला है। उसका नाम सुरेंद्र है। वह ढली के लक्ष्मी नारायण मंदिर के पास काफी देर से टहल रहा था।
पेट्रोलिंग कर रही ढली थाने की टीम को उस पर शक हुआ तो पूछताछ की गई, लेकिन पुलिस को देखकर व्यक्ति घबरा गया और हड़बड़ाते हुए जनाब देने लगा। ढली टीम ने जब उसकी तलाशी ली तो उससे खेप बरामद हुई। पुलिस ने NDPS एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
